Wednesday 12 August 2015

11

कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर जाओगे
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे

5

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहचान करवाई और
खाली जेब ने ' इन्सानो ' की ।
यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल
के !!!
बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
सच बिकता है , झूठ बिकता है, बिकती है हर
कहानी !!!
तीन लोक में फैला है , फिर भी बिकता है बोतल में
पानी !!!

6

कुँए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती है...
जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
पेट्रोल पंप वाले हमें कैसे धोखा देते है....
- हर पेट्रोल पंप में पेट्रोल के लिए १ लीटर २ लीटर के नाप होते है सो वो एक लीटर २ लीटर में चोरी नहीं कर सकते इसलिए वो सेटिंग करते है 100 रुपये में 200 रुपये में 500 रुपये में जिस से उनकी चोरी कभी पकड़ में नहीं आति क्यों कि 100 रुपये का पेट्रोल हम कभी नाप नहीं कर सकते इसलिए वो कम पेट्रोल का सेटिंग हमेशा 100 200 300 500 1000 में ही करते है
- आपसे निवेदन है के जब भी आप पेट्रोल भरवाओ आप 105 रुपये 205 रुपये या एक लीटर 233 रुपये ऎसे ऑड फिगर में भरवाओ तो आपको कभी भी कम पेट्रोल नहीं मिलेगा.
- कर के देखिए आपका फायदा अवश्य होगा.
- ये सुझाव जनहित में है सो अधिक से अधिक शेयर करना न भूले.

चाकू.. खंजर.. तीर और, तलवार....

  " चाकू .. खंजर . .                            तीर और,                                               तलवार ..                        ...